यूपी/अमेठी-राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास से दो शातिर चोर गिरफ्तार

0 497

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास से दो शातिर चोर गिरफ्तार

सी ओ पीयूष कांत राय और थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव की मौजूदगी में हुआ प्रेस कांफ्रेंस

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास से दो शातिर चोर गिरफ्तार किए गए।

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी टीकरमाफी का जहा पर 22.11.2019 की रात करीब 11 बजे टीकरमाफी चौकी प्रभारी शिवबक्स सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के घूम रहे थे।तभी वहा पर चौकी प्रभारी पहुच कर सूरज मौर्या पुत्र रामकल्प मौर्या नगरडीह थाना पीपरपुर और शनि पुत्र सुखलाल निवासी सिंगठी घूरा का पुरवा थाना पीपरपुर को चोरी की 2 मोटरसाइकिल व एक अदद तमंचा 12 बोर व2 जिंदा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया।जिसके संम्बंध में थाना संग्रामपुर में मु0अ0सं0 337/19 पर धारा 411/413 भादवि व मु0आ0सं0 338/19 धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

इस गिरफ्तारी टीम में का0 मनीष यादव,का0 कृष्ण उदय मौर्या व का0 राजेश कुमार मौजूद रहे।