यूपी/अमेठी-पुलिस की सराहनीय पहल,10 जोड़ो को और उनके परिवार को मिलाया

0 142

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पुलिस की सराहनीय पहल,10 जोड़ो को और उनके परिवार को मिलाया

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

खबर यूपी के अमेठी से है जहां सालों से अलग अलग रह रहे १० दंपत्तियों को बातचीत के जरिए पुलिस ने एक कराकर खुशी खुशी उन्हें उनके घर विदा किया।

ए एस पी दयाराम सरोज ने महिला थाना प्रभारी गौरीगंज के साथ वर्षों से कई दंपत्तियों के लंबित पड़े शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उनकी गम्भीरता के अनुसार १० जोड़ों को थाने पर बुलाया और उनकी शिकायतों को बातचीत के जरिए एक दूसरे को समझा बुझाकर उनका निस्तारण कराया और हंसी खुशी दसों जोड़ों को उनके घर विदा किया।