यूपी/अमेठी-ठेंगहा बाजार के पास मोबाईल और बिल्डिंग
यूपी/अमेठी-ठेंगहा बाजार के पास मोबाईल और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चोरी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
चोरो ने लाखो की चोरी को दिया अंजाम
मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना संग्रामपुर अन्तर्गत ठेंगहा बाजार मे चोर मोबाइल की दुकान मे सेधमारी कर लाखो रू का सामान नकदी उठा ले गए पुलिस जांच कर रही है ठेगहा प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह की गाव की बाजार मे मोबाइल लोहा की दुकान है बुधवार की शाम प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह दुकान बन्दकर घर गए सुबह दुकान खोलने आऐ सामान विखरा देख परेशान हो गए।
सूरज सिंह ने बताया दुकान मे रखा दो लैपटॉप मॉनीटर 90 हजार रुपये नकद दो इण्डिया मार्का टू नल आदि सामग्री उठा ले गए गुरुवार की सुबह सूरज सिंह दुकान खोलने गए तब घटना की जानकारी हुई पीड़ित ने संग्रामपुर थाने मे तहरीर दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।