यूपी/अमेठी-(खुशखबरी)DM ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जल्द शुरू करने का दिया निर्देश
*डीएम ने किया निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण बच्चे कार्य को पूर्ण करके 30 नवंबर तक जिला अस्पताल शुरू करने का दिया निर्देश*
*अमेठी 25 नवंबर 2019,* गौरीगंज स्थिति निर्माणाधीन मलिक मोहम्मद जायसी जिला अस्पताल का जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के साथ ही हरहाल में 30 नवंबर तक जिला अस्पताल शुरू करने का निर्देश दिया। सोमवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही एक्सरे कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष सहित कई अन्य कक्षों के निर्माण की स्थिति का जायजा। डीएम ने पाया कि अभी तक अस्पताल परिसर में चारों ओर सड़क पूरी तरह से नहीं बन पाई है। विद्युत कनेक्शन भी नहीं हो पाया है। वहीं पानी की सप्लाई में भी कुछ काम अभी बाकी है। जिसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था को कड़े निर्देश देते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। बात दें कि जिला अस्पताल का निर्माण आवास विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए शासन द्वारा 42 करोड़ 25 लाख, 55 हजार रुपये का बजट आवंटित किया गया है। डीएम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवंबर तक किसी भी हाल में जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाए। जिससे कि समय पर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो सके। यदि इसके बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएमओ डा. आर. एम. श्रीवास्तव, संयुक्त जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.आरके सक्सेना, संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।