यूपी/अमेठी-कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102वी जयंत्री
यूपी/अमेठी-कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102वी जयंत्री
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता धर्मेन्द शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ साथ देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी जान को कुर्बान कर दिया जिसे देश आज भी याद करता है और आगे भी करता रहेगा।
वहीं निजामुद्दीन पुर चौराहे पर सेवादल के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया और उनके द्वारा दिया गया नारा ” दूर दृष्टि,पक्का इरादा और अनुशासन”को आत्मसात करने की बात कही।उन्होंने कहा कि हर पार्टी कार्यकर्ता को उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।आज की राजनीति में देश को फिर से इंदिरा गांधी की जरूरत है।उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया था पर आज की सरकार गरीबों को ही हटाने में लगी है।