फतेहपुर-बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने सराफा ब्यापारी को मारी गोली कि लूट पाट

मामले के बावत सी ओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की सुरागरशी की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

0 185

- Advertisement -

फतेहपुर-बाइक सवार बदमाशों ने सराफा ब्यापारी को मारी गोली कि लूट पाट,बीती रात का मामला

रिपोर्ट-मयंक मिश्र

- Advertisement -

फतेहपुर/खागा-खखरेडू थाना क्षेत्र के एक सराफा ब्यवसाई को दुकान बंद कर घर लौटते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया। और लगभग चार किलो सोने चाँदी के जेवरात समेत लगभग 50 हजार की नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुरमई निवासी सराफा ब्यापारी सुनील सोनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने गाँव जा रहे थे। तभी जैसे ही बाइक सवार ब्यवसाई किशुनदासपुर गाँव के पास स्थित नहर पुल के पास पहुँचा। तभी पहले से घात लगाए खड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सराफा ब्यवसाई को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर लगभग चार किलो सोने चाँदी के जेवरात व पचास हजार रुपये की नगदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना के बावत सूचित करते हुए इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदों में भर्ती कराया।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सी ओ अंशुमान मिश्रा ने भी हरदों अस्पताल पहुंचकर घायल सराफा ब्यवसाई व उसके परिजनों से घटना के बावत पूँछतांछ कर पीड़ित को घटना के शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया।
मामले के बावत सी ओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की सुरागरशी की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।