अमेठी।सुबह सुबह युवती ने फांसी लगाकर दी जान

0 204

- Advertisement -

अमेठी।सुबह सुबह युवती ने फांसी लगाकर दी जान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सनसनीखेज घटना ग्राम आलमपुर पोस्ट ढेंमा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के अंतर्गत आज सुबह युवती ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

ग्राम आलमपुर के निवासी राजेंद्र प्रसाद कनोजिया की लड़की कुमारी करिश्मा देवी का सुबह किसी कारण वश अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

जब म्रतक की माँ धान काट कर घर आई तो दरवाजा खोला तो अंदर से दरवाजा बंद था जब म्रतक की माँ खिड़की से देखा तो युवती का शव रस्सी से लटकता मिला जिससे म्रतक की माँ चिल्लाने लगी और अपने पड़ोसियों को बुलाया जब पास पड़ोस के आदमी इकट्ठा हुये।

पड़ोस वालो ने पुलिस को सूचना दी जिससे पीपरपुर के एसओ पुलिस को मौके पर भेज कर खुद घटना स्थल पर पहुँचे और और आत्महत्या करने की क्या वजह थी जांच किये युवती ने फांसी क्यों लागई अभी पता नहीं चला है पुलिस को एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है कहा जा रहा है कि मोबाइल म्रतक युवती का है मोबाईल से कुछ सुराग मिल सकते हैं जिससे आत्महत्या का कारण पता चल सकता है मोबाईल पुलिस जांच के लिए ले गई है मृतक अपनी 3 बहनों में से छोटी थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।