अमेठी।नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण,शिक्षा, स्वास्थ्य और जन समस्यायों पर देंगे विशेष ध्यान
अमेठी।नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण,शिक्षा, स्वास्थ्य और जन समस्यायों पर देंगे विशेष ध्यान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी पहली प्राथमिकता
नवागत जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज दिनांक 15 नवम्बर को जिला कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी दी कि वे 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं,इससे पूर्व वे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। नवागत जिलाधिकारी 02 वर्ष विशेष सचिव, औद्योगिक विकास विभाग व 02 वर्ष मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के पद पर कार्यरत रहे।नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों तथा विकास योजनाओं में पारदर्शिता को बरकरार रखना उनकी प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं उन्हें अमल में लाना तथा जरूरतमंद व पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद में शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता होगी।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय,भूलेख अनुभाग,तथा जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।