सुल्तानपुर/-कूरेभार कस्बे में श्री मदभगवत महापुराण कथा को लेकर निकली शोभायात्रा

0 257

- Advertisement -

सुल्तानपुर/-कूरेभार कस्बे में श्री मदभगवत महापुराण कथा को लेकर निकली शोभायात्रा

रिपोर्ट-अनिल गुप्ता

- Advertisement -

सुलतानपुर –कूरेभार कस्बे में कसौधन समाज के लोगो ने शोभा यात्रा निकाली । यह यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो पर गाजे बाजे के साथ चारो तरफ प्रदर्शित किया गया । शाम को श्री मद भगवत महा पुराण की पावन कथा को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी । शोभा यात्रा में सैकडो श्रद्धालुओ में महिला, पुरुष शामिल रहे । इस शोभा यात्रा में कथा वाचक जगत गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी अच्युता नन्द प्रॉपन्न चार्य जी महराज घोड़े की पालकी पर बिराजमान होकर कस्बे में भृमण किया । बताया जाता है कि कस्बे के रामजी कसौधन परिवार के यहाँ 12 नवम्बर को श्री गया जगन्नाथ स्वामी का भंडार होना सुनिश्चित हुआ है । इस भंडारे में कसौधन समाज के हजारो की संख्या लोग भाग लेंगे जिसकी तैयारी समाज के लोगो ने पूरी कर ली है ।