रायबरेली-लापरवाही मिली तो दोषी कर्मियों पर होगी कार्यवाही : ईओ
लापरवाही मिली तो दोषी कर्मियों पर होगी कार्यवाही : ईओ
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- ठंड बढ़ने के साथ ही रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए अधिकारी जुट गए हैं। कस्बा स्थित रैन बसेरे का अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण किया। अधिशाषी अधिकारी ने रैन बसेरे में रजाई गद्दे, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ अलाव की भी जानकारी ली। उन्होंने कर्मियों को साफ सफाई के लिए निर्देश दिए। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों को दुरुस्त करा लिया गया है। रैन बसेरे में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हो गई हैं। कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर दोषी कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी।