यूपी/सुल्तानपुर-नोडल अधिकारी का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 25 नवम्बर से
न्यूज़ 1-उद्योग बन्धु की बैठक 28 नवम्बर को
सुलतानपुर 21 नवम्बर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक 28 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।
————————————————–
न्यूज़ 2-नोडल अधिकारी का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 25 नवम्बर से
सुलतानपुर 21 नवम्बर/ प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 25 व 26 नवम्बर को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव 25 नवम्बर को अपरान्ह 07 बजे जनपद पहुंचेगे। 26 नवम्बर को प्रातः 09ः30 बजे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक/ स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
————————————————–
न्यूज़ 3-ऋण वितरण शिविर सम्पन्न
सुलतानपुर 21 नवम्बर/ उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना) के अन्तर्गत अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक के माध्यम से ऋण स्वीकृत/वितरण कराया गया तथा जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों के नये ऋण आवेदन पत्र भी भरवाये गये।
————————————————–
इकाई स्थापना हेतु साक्षात्कार 27 नवम्बर को
न्यूज़ 4-सुलतानपुर 21 नवम्बर/ उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कार्यालय में पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदन कर्ताओं को उद्योग/ सेवा की इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया है। उन्होंने पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचित किया।
————————————————–