यूपी/सुलतानपुर-ब्राजीलिया डिक्लेरेशन के तहत -सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ,
यूपी/सुलतानपुर-ब्राजीलिया डिक्लेरेशन के तहत -सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ,
सुल्तानपुर-पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बृहस्पतिवार को ब्राजीलिया डिक्लेरेशन के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में 2020 तक त्वरित कमी लाने हेतु उठाये जाने वाले कदम के विषय पर जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी स्नातक स्तरीय महाविद्यालय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों एवं छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमे जनपद के प्रतियोगियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता जनपद के एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी द्वारा की गयी। इस प्रतियोगिता में चयन के लिए एक निर्णायक मंडली गठित की गयी थी। जिसके माध्यम से प्रतियोगिता में प्रथम सुधांशु वत्स,द्वितीय कृत्यज्ञेश त्रिपाठी एवं तृतीय श्रेया तिवारी स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियो को चयनित किया गया तथा सभी प्रतियोगियो को सम्मलित होने प्रमाणपत्र दिया गया। एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई ने सड़क सुरक्षा पर विशेष तौर पर दुर्घटनाओं में कमी करने पर प्रकाश डाले। दुर्घटनाओं में जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने से , अवयस्क के गाड़ी चलाने से, असुरक्षित वाहन से और पैदल यात्री व छुट्टा पशुओं से अधिक से अधिक दुर्घटनाए होती है। इस मौके पर एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी,माला बाजपेई,जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पांडेय, वेद प्रकाश ,राधकृष्ण त्रिपाठी, मनोज कुमार,सत्यम मिश्र नितीराम आदि लोग मौजूद रहे।