यूपी/सुलतानपुर-जब अधिकारी पहुँचे सरकारी अनाज के चक्कर में खोला कमरे का ताला,अधिकारी हुए दंग अनाज के साथ साथ बंद कमरे में मिले बच्चे भी,
यूपी/सुलतानपुर-जब अधिकारी पहुँचे सरकारी अनाज के चक्कर में खोला कमरे का ताला,अधिकारी हुए दंग अनाज के साथ साथ बंद कमरे में मिले बच्चे भी,
दरअसल मामला यह रहा कि जब अधिकारियों को जानकारी प्राप्त हुई कि भदैया गांव में एक व्यक्ति के यहां सैकड़ों कुन्तल सरकारी खाद्यान्न रखा गया तो उसकी जांच के लिए पहुँचे, आनन फानन में गृहस्वामी ने आव ना देखा जल्दी से उस कमरे को बंद कर ताला लगा दिया और भूल गए कि उस कमरे में घर के बच्चे भी है। जब टीम पहुंची कमरे का ताला खुलवाया तो सरकारी अनाज के साथ साथ बच्चे भी निकले
पूरी खबर पढ़े—-/
यूपी/सुलतानपुर-जनपद के भदैया गांव में गुरुवार की बीती रात भारी मात्रा में मिला सरकारीअनाज,SDM लम्भुआ के नेतृत्व में जाँच शुरू,इस मामले पर बोले जिला पूर्ति अधिकारी
सुल्तानपुर— जनपद के भदैया गांव में बीती रात भारी मात्रा में सरकारी अनाज पाए जाने का मामला सामने आया है ।
जनपद के भदैया गांव में बीती रात भारी मात्रा में मिला सरकारीअनाज,SDM लम्भुआ के नेतृत्व में जाँच शुरू,इस मामले पर बोले जिला पूर्ति अधिकारी
दरअसल, मामला यह है बीती रात भदैया ब्लॉक के अंतर्गत भदैया गांव में बीती रात दिलीप मिश्रा उर्फ़ कल्लू के घर 125 बोरी खाद्यान पाया गया , जिसमे दिलीप मिश्रा के भाई ने यह बयान दिया है कि यह अनाज सरकारी गोदाम से लाया गया था , बहरहाल, उप जिलाधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में इस मामले की जाँच की जा रही है ।