यूपी/सुलतानपुर-आखिर कब तक मजबूर रहेगी आशा व संगिनी कार्यकत्रियां ?,देखे पूरी रिपोर्ट
यूपी/सुलतानपुर-आखिर कब तक मजबूर रहेगी आशा व संगिनी कार्यकत्रियां,देखे पूरी रिपोर्ट
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आशा संगिनी संगठन ने तिकोनिया पार्क पर आठ विन्दुओं को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा मांग की गई कि एन एच एम के अंतर्गत कार्यरत आशा बहू संगिनी के मानदेय का भुगतान किया जाय, आशा को 15हजार व संगिनी को 30हजार रुपये मासिक मानदेय, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5लाख का बीमा वर्ष में दो बार ड्रेस का भुगतान करने जैसे 8 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा अगर मांग नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन की तैयारी की जाएगी।शहर के तिकोनिया पार्क में सैकड़ों की संख्या में पहुंची आशा संगिनी कर्मचारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर सरकार को जल्द चेत जाने की नसीहत दी अगर उनकी मांग नहीं मांगी गई तो इस मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
इस मामले पर आशा बहु संगठन की जिला अध्यक्ष किरण शुक्ला ने बताया की जब तक मांग नही मानी जायेगी इस तरह का धरना प्रदर्शन बीच बीच मे चलता रहेगा।