यूपी/अमेठी-14वें वित्त के रुकने से प्रधानों ने की बैठक,सांसद और विधायक को दिया पत्र
यूपी/अमेठी-14वें वित्त के रुकने से प्रधानों ने की बैठक,सांसद और विधायक को दिया पत्र
चंदन दुबे की रिपोर्ट
14वे वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम प्रधानों की कम हुई राशि का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।इस संबंध में आज दिनांक 17 नवंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे अमेठी ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक भेतुवा,संग्रामपुर, अमेठी, भादर के ग्राम प्रधानों ने मिलकर एक सभा का आयोजन किया।
जिसमें चारों ब्लाकों के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व 50 से 70 प्रधानों की उपस्थिति रही।प्रधानों ने एक स्वर में अपनी समस्याओं को रखते हुए प्रदेश शासन व प्रशासन से धन की मांग की है।उनका कहना है कि पूर्व में आए हुए 14वें वित्त आयोग के धन के सापेक्ष कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया था।और प्रत्येक वर्ष 10% धन बढ़ाकर कार्य योजना बनाने का निर्देश प्राप्त होता है।जिसके तहत सभी ग्राम प्रधान आगे काम कराने के लिए अपनी कार्ययोजना इस वित्त वर्ष में भी बना चुके हैं।और उनमें तमाम फाइलों की स्वीकृति करा कर कई जगहों पर तो काम भी कराए जा चुके हैं।जिनमें धन अभी तक नहीं मिला है। और आपूर्तिकर्ताओं को धन उपलब्ध कराना है।समस्या तो यहां तक है कि आवश्यक कार्य हेतु जैसे नल के री बोर,नल की मरम्मत आदि तक के लिए ग्राम प्रधानों के पास पैसा नहीं है।लिहाजा ग्राम प्रधानों में भारी आक्रोश दिखा।
इनमें प्रमुख रूप से रामू सिंह कसारा, नीरज सिंह अमेठी,बंटी सिंह भादर,प्रधान प्रतिनिधि टीकरमाफी रविंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान देव प्रकाश पांडे, संजीव कुमार ग्राम प्रधान खिरॉना,महेंद्र जी पाल देहरा,शिवराम शुक्ल चतुर्भुज पुर,संजीव कुमार शुक्ला लोनियापुर,विनोद कुमार कटरा महारानी सहित सैकड़ों लोग इकट्ठा रहे अंत में सभी प्रधानों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम एक प्रस्ताव तैयार करके अपनी बात जैसे 15 तारीख को जिलाधिकारी,डीपीआरओ आज को दिए हैं,उसी प्रकार से माननीय विधायक अमेठी श्रीमती गरिमा सिंह और माननीय सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति इरानी जी को दिया जाएगा।और उसका पत्रक भी तैयार किया गया। प्रधानों के अनुसार न तो जिलाधिकारी ने न ही जिले के किसी अन्य अधिकारी ने किसी प्रकार का कोई समाधान अभी तक नहीं दिया है।साथ ही प्रधानों ने यह भी कहा कि अगर शासन प्रशासन ने हमारी समस्याओं को यथा शीघ्र समाधान नहीं किया, तो हम इसके लिए उच्च न्यायालय की शरण भी लेंगे।प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन तत्काल प्रभाव से विधायक प्रतिनिधि श्री अनंत विक्रम सिंह जी को सौंप दिया है।
विधायक प्रतिनिधि अमेठी ने कहा कि प्रधानों की समस्या लाजमी है और इस समस्या के समाधान हेतु वह ग्राम प्रधानों के साथ हैं और जो कुछ भी समाधान हो सकता है वह यथासंभव यथा शीघ्र कराया जाएगा।
स्मृति ईरानी जी के पास भी अपना ज्ञापन भेज दिया है।