यूपी/अमेठी/-सुलतानपुर-राजेश मशाला फैक्ट्री में मजदूर का हाथ कटा,चल रहा है प्राइवेट अस्पताल में इलाज

0 456

- Advertisement -

यूपी/अमेठी/-सुलतानपुर-राजेश मशाला फैक्ट्री में मजदूर का हाथ कटा,चल रहा है प्राइवेट अस्पताल में इलाज

रिपोर्ट-ब्यूरो न्यूज़

- Advertisement -

जिन हाथों से दिन रात मेहनत करके अपने परिवार का जीवको पार्जन चला रहा था , अब वह राम प्रजापति क्या करेगा, कौन बनेगा परिवार का सहारा, फैक्ट्री मालिक तो अपने आप को बचाने के लिए राम प्रजापति को एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान इलाज के खर्चे की बात करके चले गये। क्या फैक्ट्री मालिक के इस सांत्वना से प्रजापति के परिवार का पालन पोषण हो पायेगा या फिर फैक्ट्री मालिक प्रजापति परिवार के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे ।यह तो आने वाला कल ही बताएगा।
दरअसल, यह मामला जनपद अमेठी से जुड़ा हुआ है ।मामला उस व्यक्ति का है जिसकी पकड़ सत्ता में बनी है उनका नाम है राजेश अग्रहरि, आपको बताते हैं कि राजेश अग्रहरि के फैक्ट्री राजेश मसाला में राम प्रजापति काम कर रहा था, फैक्ट्री में काम करने के दौरान राम प्रजापति का हाथ कट गया, पीड़ित प्रजापति को अमेठी मुंशीगंज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीड़ित प्रजापति को रेफर कर दिया और उसे सुल्तानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया।

बाइट-पीड़ित का भतीजा

इन सारे मामलों पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो यह कहना बिल्कुल नहीं बेमानी साबित होगा कि जब अमेठी जनपद के मुंशीगंज हॉस्पिटल से प्रजापति को रिफर कर दिया गया तो, उसे लखनऊ ले जाना था, नहीं तो जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में इलाज के लिये लाना था, लेकिन मामला तूल न पकड़े इस लिये सुल्तानपुर में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया अब देखना यह है कि फैक्ट्री मालिक इस गरीब मजदूर परिवार के लिए कितना मसीहा साबित होंगे।