यूपी/अमेठी-गांव के आपसी बंद नाली विवाद में SDM का फरमान, हरकत में आई पुलिस, रिपोर्ट
यूपी/अमेठी-गांव के आपसी बंद नाली विवाद में विवाद मे ,SDM ने भेजा फ़ोर्स,देखे रिपोर्ट
चंदन दुबे की रिपोर्ट
लगातार 15 महीने से हैंडपंप के पानी को रोकने से जल निकासी में हो रही है बड़ी समस्या, पानी भराव से हो सकती है कोई बड़ी बीमारी उपजिलाधिकारी ने दिया बी डी ओ को आदेश, पुलिस फोर्स के साथ मामले का कराये निपटारा
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरैया कनु का है जहा पर राजाराम सरोज पुत्र रामधनी का है हैंडपंप का पानी राममिलन, अशोक, दिनेश पुत्र रसूल ने विवाद करके रोक दिया है जबकि रास्ता पक्की सड़क के बगल से निकलना है जिसमे किसी भी तरह का कोई अवरोध नही है।
समाधान दिवस में आया जिसमे तहसीलदार महोदया ने कहा कि इसमें तो उपजिलाधिकारी ने बीडीओ को आदेशित किया है कि पुलिस फोर्स के साथ जाकर मामले का निपटारा कराया जाय।इसी मामले में संग्रामपुर थाने से पहले भी 151 की कार्यवाही हो चुकी है।
शशि ने बताया कि 15 महीने हैंडपंप का पानी रोक दिया है जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है और पानी की वजह से दीवाल भी गिरने वाली है।
राजाराम ने बताया कि हमारे हैंडपंप का पानी पड़ोसी राममिलन और अशोक ने रोक दिया है तहसीलदार ने कहा है कि पुलिस थाने से फोर्स ले जाकर मामले में निस्तारण कराये।