सेमरी राजापुर व ढकाही ग्रामों के एन0एच 56 से प्रभावित किसानों के साथ हुई बैठक,कृषकों का अहित नहीं होने दिया जायेगा-जिलाधिकारी-सुलतानपुर

0 241

- Advertisement -

कृषकों का अहित नहीं होने दिया जायेगा-जिलाधिकारी

सुलतानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि किसी भी कृषक का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होने दिया जायेगा। शासन/प्रसाशन कृषकों के हितार्थ दृढ़संकल्पित है ।
जिलाधिकारी आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में तहसील लम्भुआ के अन्तर्गत सेमरी राजापुर व ढकाही ग्रामों के एन0एच 56 से प्रभावित किसानों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होंने कृषक बन्धुओं से कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए वह अपनी भूमि का मुवायजा प्राप्त कर सड़क निमार्ण हेतु कब्जा दे दें, ताकि एन0एच0 56 का अवरूद्ध निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके। किसानों के सहमति से उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 19 नवम्बर से प्रभावित ग्रामों में शिविर के माध्यम से कृषकों को मुवायजा वितरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषक बन्धुओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मुवायजा आदि किसी भी तरह की समस्या का नियमानुसार समाधान उनके पक्ष में किया जायेगा।
बैठक में सी.आर.ओ. समशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी रामजी लाल, तहसीलदार लभुआ सहित कृषक बन्धु आदि उपस्थित रहे।
————————————————————

- Advertisement -