अमेठी।शिक्षा माफियाओ द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध तरीके से जमकर वसूली-कालिका प्रसाद मिश्रा
अमेठी।शिक्षा माफियाओ द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर की जा रही अवैध तरीके से जमकर वसूली-कालिका प्रसाद मिश्रा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने निजी शिक्षा माफियाओं द्वारा जमकर अवैध वसूली का आरोप लगाया।
निजी स्कूलों में सुबिधा शुल्क के नाम पर निरन्तर अभिभावकों से पैसे वसूला जा रहा है।इसके विपरीत आवाज उठाने या नहीं देनें पर बच्चे का भविष्य बर्वाद करनें या रिजल्ट खराब करने की धमकी दी जाती है।राजनीतिक संरक्षण में यह गोरख धंधा शासन प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है।शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।बल्कि शिक्षा माफियाओं को ही प्रोत्साहित किया जाता है।
अशोक मिश्र ने जो विषय शिव महेश विद्यालय मुंशीगंज के विरुद्ध अवैध वसूली व धमकी का उठाया है और बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया है।
अमेठी विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अगर जिला प्रशासन ने कठोर कार्यवाही नही की तो संघर्ष समिति हाईकोर्ट में जनहित याचिका करेगी और अमेठी में इसके खिलाफ व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात करने पर बताया कि मामला विद्यालय में अवैध तरीके से वसूली का फोन पर आया है जिसकी जांच भादर को दे दी गई है और इस जांच में जो भी संस्था दोषी होगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।