अमेठी।तालाब किनारे मिली एक अबोध बच्चे की लाश, मौके पर पहुची पुलिस

0 307

- Advertisement -

अमेठी।तालाब किनारे मिली एक अबोध बच्चे की लाश, मौके पर पहुची पुलिस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पीपरपुर थाना अंतर्गत तालाब के किनारे मिली अबोध बच्चे की लाश मिली।

मामला पीपरपुर थाना का है रामभुवाल वर्मा उम्र 45 वर्ष का लड़का शिवांशु आयु लगभग 10 माह रात्रि 12:00 बजे मा के पास सोते समय घर से गायब हो गया बच्चा मां के पास सो रहा था।बच्चे को मां के पास से उठाकर किसी ने उसकी हत्या कर दी।बच्चे की लाश घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी तालाब के किनारे झाड़ी के बीच में मिली रात्रि 12:00 बजे के बाद माँ की आँख खुलने के बाद देखा बच्चा पास मे नहीं है।इधर उधर खोजबीन चालू हो गयी लेकिन बच्चा नहीं मिल रहा था जिससे देखते ही देखते पास पडोस मे खबर फैल गयी।बच्चे की खोज भी चालू हो गई रात भर खोजने के बाद बच्चा नहीं मिला सुबह लगभग 5:00 बजे गांव का एक लड़का जयप्रकाश वर्मा उम्र 14 वर्ष की बच्चे पर नजर पडी।तथा साथ में शिव कुमार वर्मा उम्र लगभग 23 वर्ष सभी गांव के तालाब के किनारे बच्चे की लाश को देखा।जिससे परिवार में मातम सा छा गया राम भुवाल दो भाई हैं दूसरे भाई के चार लड़के तथा राम भुवाल वर्मा की एक लड़की और एक लड़का था।

जिसकी किसी ने हत्या कर दी थाना पीपरपुर के प्रभारी ने पूँछताछ करने तथा मामले की जानकारी मे अभी हत्या करने वाले का कोई पता नहीं चल पाया है।क्योंकि प्रभारी द्वारा राम भुवाल बर्मा से पूछने पर किसी का नाम या किसी व्यक्ति पर कोई आशंका नहीं जताई है तथा बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।