अमेठी।कम्प्यूटर ऑपरेटर की समस्या से जूझ रहा है राजकीय कृषि बीज भंडार ठेंगहा
अमेठी।कम्प्यूटर ऑपरेटर की समस्या से जूझ रहा है राजकीय कृषि बीज भंडार ठेंगहा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर के ठेंगहा राजकीय कृषि बीज भंडार में कोई भी कम्प्यूटर ऑपरेटर न होने की वजह से संग्रामपुर ब्लाक के किसानो को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ेगा।
जिससे किसानों को अपना कृषि रजिस्ट्रेशन जिसमे अनुदान मिलता है और किसान सम्मान निधि की फीडिंग न होने से लगातार परेशान हो रहे हैं। किसानों को परेशानी तब होती है जब किसान गौरीगंज मुख्यालय 40 किलोमीटर जाता है और वहा जाने के बाद जब नेट नही काम करता तो लोगो को फिर 40 किलोमीटर परेशान होकर वापस लौटना होता है।
और राजकीय कृषि बीज भंडार ठेंगहा संग्रामपुर में आज किसान सहयोगी के साथ बैठक की गई। जिसमें गेहू का बीज hd 2967 के बारे में जानकारी दी गई।कि वो गांव में जाये और गेहू की प्रजाति के बारे में किसानों को बताये जिससे किसानों को गेहू की प्रजाति के बारे में जानकारी हो सके।
शिवप्रसाद मिश्रा मोहनपुर के निवासी ने बताया कि हम लोग राजकीय कृषि बीज भंडार पर आते हैं लेकिन यहा पर कंप्यूटर ऑपरेटर न होने की वजह से हम लोगो को किसान सम्मान निधि और किसी भी तरह फीडिंग के लिए हमे गौरीगज जाना पड़ता है।