सुलतानपुर-लाल मिर्ची पावडर के साथ अभियुक्त को पुलिस दबोचा,आंखों में मिर्च फेकने में थे एक्सपर्ट
*रात्रि गश्ती में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता,10 कुंतल गौ मांस ,2 अवैध तमंचा 2 कारतूस सहित 3 को किया गिरफ्तार*
*रात्रि गश्ती में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता,10 कुंतल गौ मांस ,2 अवैध तमंचा 2 कारतूस सहित 3 को किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में *ऑपरेशन अंकुश* के तहत क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में निकले *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार व बंधुआँकला चौकी इंचार्ज आदित्य यादव* की रात्रि सक्रिय गश्ती के दौरान बड़ी सफलता लगी हाथ,अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए *थानाध्यक्ष अशोक कुमार* ने प्रतिबंधित मांस के कारोबारियो को *10 कुंतल* गौमांस सहित *2 अवैध 315 बोर तमंचा व 2 कारतूस सहित तीन लोगों* को किया गिरफ्तार, *मिर्ची पावडर से लैस* शातिरों को हुई गिरफ्तारी, गिरफ्तार *तस्लीम अहमद उर्फ कल्लू पुत्र नासिर ,सद्दाम पुत्र हिसाब अली,निवासी भैसना थाना सांगीपुर जिला प्रतापगढ़,रवि कांत दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे निवासी निवासी मिशिर का पुरवा थाना धंमौर जिला सुल्तानपुर* से 10 कुंतल प्रतिबंधित गौमांस ,अवरोध तमंचा, लाल मिर्ची पाउडर के साथ किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ बाद पुलिस ने बताया कि *लाल मिर्ची का उपयोग ये सभी पुलिस के आंखों में फेकने के लिए रखते थे अपने पास* सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर रही है कार्यवाही, गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार, बंधुआँकला चौकी इंचार्ज आदित्य यादव,उपनिरीक्षक शास्त्राजीत प्रसाद थाना कुड़वार,आरक्षी किशन पटेल,विजेन्द्र सिंह,अशर्फी लाल ,मो शोयब* ने निभाई मुख्यभूमिका।