सुलतानपुर/-चेहल्लुम के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

0 164

- Advertisement -

चेहल्लुम के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

सुलतानपुर 18 अक्टूबर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में चेहल्लुम के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें चेहल्लुम मार्ग एवं कर्बला स्थलों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जुलूस आयोजकों से परम्परागत ढंग से जुलूस निकालने की अपेक्षा की, वहीं उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायतों को निर्देशित किया कि वह चेहल्लुम जुलूस मार्ग एवं कर्बला स्थलों पर साफ-सफाई, जर्लापूर्ति व्यवस्था के साथ ही मार्ग में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान लगाये गये पण्डालों के अवशेष बाॅस-बल्ली आदि को भी तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को जुलूस मार्ग एवं कर्बला स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -