सुलतानपुर-गोमती का हुआ जल स्तर हुआ कम,सीताकुंड घाट के परिसर में चिकनी मिट्टी का जमावड़ा,गोमती मित्र मंडली का युद्ध स्तर पर श्रमदान शुरू

परिसर में चारों ओर चिकनी मिट्टी इकट्ठा हो गयी है जो किसी भी श्रद्धालु के फिसलने का कारण बन सकती है,

0 245

- Advertisement -

*जल स्तर घटा,सीता कुंड धाम मिट्टी से पटा*

गोमती मित्रों को उम्मीद है विसर्जन तक शायद वह पूरे तट परिसर से मिट्टी को हटाने में सफलता प्राप्त कर लेंगे ,गोमती मित्र मंडल ने नगरवासियों से भी इस दुरूह श्रमदान में सहयोग करने की अपील की है

- Advertisement -

जैसे-जैसे मां गोमती का जल स्तर कम होता जा रहा है,पूरे धाम परिसर में चारों ओर चिकनी मिट्टी इकट्ठा हो गयी है जो किसी भी श्रद्धालु के फिसलने का कारण बन सकती है, लेकिन गोमती मित्रों ने अपने अथक प्रयासों से तीन दिन में काफी हद तक मिट्टी को हटाने में सफलता प्राप्त की है और साप्ताहिक श्रमदान के दिन रविवार को प्रातः 5:30 बजे से जहां तक मां का जलस्तर कम हो चुका है वहां तक हटा भी दिया है, गोमती मित्रों को उम्मीद है विसर्जन तक शायद वह पूरे तट परिसर से मिट्टी को हटाने में सफलता प्राप्त कर लेंगे ,गोमती मित्र मंडल ने नगरवासियों से भी इस दुरूह श्रमदान में सहयोग करने की अपील की है,, सायंकालीन महाआरती में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. राजरतन मिश्र एवं होम्योपैथीक मेडिकल बोर्ड(उ.प्र.) के सदस्य डॉ. रमाशंकर मिश्र होंगे मुख्य यजमान,श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में हुआ और रमेश माहेश्वरी, संत कुमार,अजय प्रताप सिंह, राजेश पाठक,विपिन सोनी, दाऊजी,सौरभ ,रूद्र विश्वदीप, जयनाथ,असित,श्याम, वासु ,राज,अनुज प्रताप सिंह ,संतोष ,आदि ने भरपूर मेहनत की।।