रायबरेली-धू-धू कर जलेगा आज अहंकारी रावण,देखे पूरी रिपोर्ट
सुरजूपुर रामलीला समिति के पदाधिकारियों की ओर से इस बार भी खास तैयारी की गई है। रावण बनाने में एक लाख 30 हजार रुपये सिर्फ खर्च किए गए हैं
धू-धू कर जलेगा आज अहंकारी रावण
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली। असत्य पर सत्य की जीत और रावण का अहंकार चूर-चूर होगा। राम के बाण से धू-धू करके अहंकारी रावण जलेगा। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विजयदशमी पर्व की तैयारियां सोमवार देर शाम तक पूरी कर ली गईं।जिले में इस बार 46 स्थानों पर रावण दहन होगा। सुरजूपुर में इस बार शहर का सबसे बड़ा रावण का पुतला होगा। इसकी ऊंचाई 40 फीट रखी गई है। वहीं खालीसहाट में भी 30 फीट का पुतला बनाया जा रहा है। वहीं देहात क्षेत्रों में सलोन ब्लॉक क्षेत्र के खैरहनी पहाड़गढ़ में 45 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है। वहीं रामलीला मंचन की तैयारी में भी स्थानीय के साथ ही बाहर से आने वाले कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दिया है।
सुरजूपुर रामलीला समिति के पदाधिकारियों की ओर से इस बार भी खास तैयारी की गई है। रावण बनाने में एक लाख 30 हजार रुपये सिर्फ खर्च किए गए हैं। लाइटिंग पर 75 हजार और आतिशबाजी पर 40 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। रामलीला समिति सुरजूपुर के लीला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, महामंत्री शिवम वाजपेयी, कोषाध्यक्ष शुभम सावंत, सचिव संजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी रावण दहन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खैरहनी पहाडग़ढ़ में रामलीला और विजय दशमी का पर्व मनाया जा रहा है। यहां आठ लाख रुपये से अधिक धनराशि खर्च कर करीब 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनवाया गया है। बगल में ही अयोध्यापुरी भी बनी है। यहां मूर्तियां स्थापित की गई है। खैरहनी पहाड़गढ़ की रामलीला व विजयदशमी का पर्व रायबरेली के सुरजूपुर के बाद दूसरे नंबर पर है। खास बात यह है कि यहां की रामलीला हमेशा ब्राह्मण परिवार ने ही की। आज तक तारीख में सातवीं पीढ़ी में राजेंद्र त्रिपाठी का पूरा खानदान रामलीला करता है।
राजेंद्र का कहना है कि कई पीढ़ियों से उनका खानदान ही विजयदशमी पर रामलीला करता है। परिवार के सारे सदस्य विजय दशमी पर इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं। रामलीला समिति खालीसहाट के अध्यक्ष स्वप्निल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार रावण का पुतला तैयार कराने और लाइटिंग, आतिशबाजी पर करीब एक लाख 35 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां पर 25 फीट का रावण दहन होगा। राम की भूमिका सोनू दुबे, लक्ष्मण की स्वप्निल श्रीवास्तव और संजय रंजन त्रिपाठी रावण की भूमिका निभाएंगे।शहर के बस्तेपुर और गोरा बाजार में रावण दहन का कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बस्तेपुर रामलीला कमेटी की ओर से 25 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया है। कार्यक्रम में ढाई लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश, आयोजक अवधेश कुमार मौर्य, महामंत्री संतोष कुमार मौर्य, संरक्षक संजय मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम भव्य होगा। वहीं सलोन कस्बे में रामलीला का कार्यक्रम धर्मशाला रोड स्थित रामलीला मैदान में होता है।जबकि रावण दहन का कार्यक्रम मिनी स्टेडियम सलोन में होता है। इस बार 50 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है। कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुधीर रस्तोगी निभा रहे हैं।