रायबरेली-2.51 लाख नन्हे -मुन्हें देंगे परीक्षा,अर्धवार्षिक समय सारणी घोषित,पहले दिन हिदी, संस्कृत और उर्दू की होगी परीक्षा

0 334

- Advertisement -

2.51 लाख नन्हे -मुन्हें देंगे परीक्षा, अर्धवार्षिक समय सारणी घोषित

= पहले दिन हिदी, संस्कृत और उर्दू की होगी परीक्षा

- Advertisement -

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

रायबरेली : कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है। इसमें परिषदीय विद्यालय के दो लाख 51 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 14 से 21 अक्टूबर तक परीक्षा होगी। दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इसमें पहली पाली सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह 11:30 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 12:30 बजे से तीन बजे तक होगी। हालांकि जिले के सरकारी स्कूलों की दशा किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के लिए पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा!
बीएसए कार्यालय से जारी परीक्षा सारणी में कक्षा एक और दो में 14 को हिदी मौखिक, हिदी, 15 को अंग्रेजी मौखिक, अंग्रेजी, 16 को गणित मौखिक, गणित की परीक्षा होगी। कक्षा तीन से आठ तक 14 को प्रथम पाली में हिदी, द्वितीय पाली में संस्कृत-उर्दू का पेपर होगा। 15 को सामाजिक विषय, अंग्रेजी, 16 को गणित और कला-संगीत का पेपर होगा। 18 को कक्षा तीन से पांच तक द्वितीय पाली में कार्यानुभव-नैतिक शिक्षा की परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक में विज्ञान और पर्यावरणीय अध्ययन, जबकि 21 को प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट-संबंधित कला-कृषि-गृह विज्ञान और द्वितीय पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा-स्काउटिग की परीक्षा कराई जाएगी।

इनसेट-

सिर्फ दिखावा बना अंग्रेजी माध्यम

परीक्षा की तिथि तय हो गई है, लेकिन अभी तक अंग्रेजी माध्यम का भविष्य गर्त में है। हाल यह है कि शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में यह परीक्षा भी यहां के बच्चों के लिए सिर्फ मजाक ही होगी।

कोट-

” समय सारणी घोषित कर दी गई है। सभी बीईओ को इसके निर्देश भी दे दिए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के साथ ही नकल विहीन कराने को कहा गया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
-पीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

बॉक्स में-

एक नजर सरकारी स्कूलों पर

प्राथमिक स्कूल- 1987

जूनियर हाईस्कूल- 618

राजकीय- 36

अन्य विद्यालय- 64