यूपी/सुलतानपुर-चन्द्रयान-2 पहुंचा जनपद के कूरेभार कस्बे में ,देखने को उमड़ रही हैं भारी भीड़

कूरेभार कस्बे में श्री नव बाल विराट दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार मिशन चन्द्रयान 2 के तर्ज पर पंडाल सजाया गया है चन्द्रयान 2 के रॉकेट लांचर जी इस एल वी एम के 3 का यह मॉडल इस तरह बनाया गया है

0 302

- Advertisement -

चन्द्रयान 2 कर रहा है माता रानी का स्वागत

अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल बना अधिनिकता , वैज्ञानिकता, भक्ति का संगम

- Advertisement -

हर वर्ष कुछ नया करती है यह दुर्गा पूजा समिति

समिति के सभी बच्चे गुल्लक बटोरते है पैसा


सुल्तानपुर – आधुनिकता से भक्ति का अनोखा संगम देखना हो तो आइए यहां भक्ति के साथ देशभक्ति भी मिलेगी राष्ट्र को गौरवान्वित करने वाले मिशन चन्द्रयान 2 के बैज्ञानिको को समर्पित माता रानी का यह दरबार नवाचार खूब भीड़ बटोर रहा है

सुल्तानपुर के कूरेभार कस्बे में श्री नव बाल विराट दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार मिशन चन्द्रयान 2 के तर्ज पर पंडाल सजाया गया है चन्द्रयान 2 के रॉकेट लांचर जी इस एल वी एम के 3 का यह मॉडल इस तरह बनाया गया है जिसमे धुवा भी निकलता है जैसे यह लॉंच के लिए तैयार हो सा समिति के अध्यक्ष और भाजयुमो के जिलामंत्री गौरव मौर्य बताते है कि चन्द्रयान 2 ने देश का नाम पूरे विश्व मे बढाया है इसमें लगे वैज्ञानिकों का उत्साह वर्धन और नई पीढ़ी को वैज्ञानिकता से जोड़ने की यह मुहिम रंग ला रही है और लोग इसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे है ।
बच्चो की इस समिति ने पिछले वर्ष फेसबुक मॉडल से पंडाल सजाया था इस बार भी कुछ नया है समिति के कार्यकर्ता विनय विश्वकर्मा ने बताया कि चुकि इस समिति में अधिकतर बच्चे है इसलिए पैसा इकट्ठा करने के लिए हर वर्ष सभी को गुल्लक दिया जाता है नाले के ऊपर सजे इस पंडाल को भव्यता देने के लिए नाले को ढककर फव्वारा लगया गया है रात के समय लाइट और झालर से यह पंडाल देखते ही बनता है

लीक से हटकर सजे इस पंडाल को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा है कम लागत में बना यह पंडाल सुल्तानपुर शहर के बड़े पंडालों को लोकप्रियता में टक्कर दे रहा है।

इस समिति के बच्चो की मेहनत कई कुछ सीखने को प्रेरित करती है इनकी भक्ति, देशभक्ति, नवाचार, कुछ बड़ा करने की चाह,

इस पंडाल को सजाने में श्रीप्रकाश, शिवम, सौरभ, ऋषभ, सुभाष, अनुराग, सृजन, जयकिशन , सूरज, श्रीकृष्ण, आदित्य, सम्मान, प्रिंस, सचिन, शुभम, अंकित, लगे है