अमेठी।मतदाता सत्यापन कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों का बिना आयोग की अनुमति के न करें स्थानान्तरण

0 197

- Advertisement -

अमेठी।मतदाता सत्यापन कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों का बिना आयोग की अनुमति के न करें स्थानान्तरण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले समस्त अधिकारियों का बिना आयोग की अनुमति के स्थानान्तरित नही किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्प्रति मतदाता सत्यापन कार्यक्रम गतिमान है जोकि दिनांक 15 अक्टूबर 2019 तक प्रस्तावित मतदाता सत्यापन कार्यक्रम  को दृष्टिगत रखते हुए आयोग से आर्हता तिथि दिनांक 01 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संसोधन करने का अनुरोध किया गया है जोकि अभी तक प्रतीक्षित है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के परिपेक्ष्य में दिनांक 15 अक्टूबर 2019 से प्रस्तावित मतदाता सूचियों का आले,य प्रकाशन स्थगित है।इसी के अनुक्रम में संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान लगने वाले स्थानान्तरण पर रोक अग्रिम आदेश/सूचना तक स्थगित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशन, स्थानान्तरण पर रोक एवं इससे सम्बन्धित अन्य गतिविधियों की तिथियों के बारे में आयोग के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त पृथक से सूचित किये जायेंगे।