अमेठी।गुलाल ड्रेन पर बना पुल ,लोक निर्माण विभाग की खाऊ कमाऊ नीति की कह रहा कहानी

0 165

- Advertisement -

अमेठी।गुलाल ड्रेन पर बना पुल ,लोक निर्माण विभाग की खाऊ कमाऊ नीति की कह रहा कहानी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी की सरकार में वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान राज्य योजना अन्तर्गत विकास खंड भेटुआ के संड़िला गाँव में गुलाल ड्रेन पर पुल तथा संपर्क मार्ग निर्माण कर कई गांवों को एक दूसरे से जोड़ने तथा मुख्य स्थलों तक कम दूरी तय कर, गंतव्य तक पहुंचने का माध्यम जनता को प्रदान किया गया।

समाजवादी सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री भूतत्व एवं खनिकर्म गायत्री प्रसाद प्रजापति द्वारा संड़िला गाँव में गुलाल ड्रेन पर 3×7 मीटर ( आरसीसी बाक्स कलवर्ट) पुल संपर्क मार्ग तथा सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का शिलान्यास 15-06-2016 को किया गया।
उक्त कार्यो को 176.65 की लागत से पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी भी प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अमेठी को दी गई लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक विभाग के खाऊ कमाऊ नीति के आगे सरकार का सारा खर्च व्यर्थ ही जान पड़ता है।

ग्रामीणों ने आज प्रतिनिधि को बताया कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी संपर्क मार्ग पूरा नहीं किया गया,पुल के दक्षिणी हिस्से में संपर्क मार्ग को ऊंचा न किये जाने से आहत ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग से निर्माण के समय ही याचना की थी संपर्क मार्ग की ऊंचाई कम है जिससे बरसात के दिनों में अगर ड्रेन में अधिक पानी आ गया तो पुल का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा परन्तु उनकी एक न सुनी गई नतीजन इस बारिश में ड्रेन का पानी संपर्क मार्ग की लगभग 50 मीटर दूरी तक संपर्क मार्ग से पांच फिट ऊपर से बहने लगा था और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था।
यही नहीं पुल से संपर्क मार्ग के जोड़ में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना था कि लोक निर्माण विभाग को संपर्क मार्ग तथा पुल को जोड़ने के पुल के दोनों छोर पर कम से कम तीन मीटर की सीसी ढलाई करवानी थी लेकिन आग्रह के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने उनकी एक न सुनी नतीजन अभी कार्य पूरा भी नहीं हुआ और पुल तथा संपर्क मार्ग एक दूसरे से अलग होने शुरू हो गये।

इस पुल से इन गांवों का रास्ता है अरसहनी,गौरी मिश्र का पुरवा, भेटुआ चौराहा लौकापुर आदि से
सड़िला,पूरे पदमिन, दूबेपुर, तुला मिश्र का पुरवा आदि गांवों को जोड़ता है।