अमेठी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्यों कहा देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय
अमेठी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय
चंदन दुबे की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री व जिलाधिकारी ने रन फार यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अंखण्डता दिवस के रूप में मनायी गई।
प्रातः 8 बजे गौरीगंज सब्जी मंडी तिराहे से रन फार यूनिटी कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी व जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो सब्जी मंडी तिराहे से रणन्जय इण्टर कालेज के मैदान पंहुच कर समाप्त हुई। जहां पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों सहित मौजूद सभी लोगों को सम्बोधित किया एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश को एक जुट रखने में सरदार पटेल जी का योगदान सराहनीय रहा है, हमें दैनिक जीवन में उनके आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए।
इस अवसर राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी, पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. एम. श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे