अमेठी-पूर्व कैबिनेट मंत्री अमिता सिंह ने एन सी सी के छात्र-छात्राएं के साथ कालिकन धाम में की साफ सफाई
अमेठी।पूर्व कैबिनेट मंत्री अमिता सिंह ने एन सी सी के छात्र-छात्राएं के साथ कालिकन धाम में की साफ सफाई
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिले के संग्रामपुर में स्थित आदि शक्ति पीठ कालिकन धाम में आरआरपीजी कॉलेज अमेठी के एनसीसी के छात्र-छात्राएं ने कालिकन मंदिर परिसर की सफाई की इस कार्यक्रम में 66 एनसीसी के छात्र-छात्राएं शामिल हुये इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अमिता सिंह कालिकन धाम में छात्र और छात्राओं के साथ पूरे परिसर की साफ सफाई की जिसमे उनके साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पुरे सहयोग के साथ जूट रहे इस साफ सफाई कार्यक्रम में मा कालिका धाम,मेला परिसर,स्कूल प्रांगड़ और सगरा आदि की सफाई की गई।इसी के तहत रानी डा अमिता सिंह ने फरियादियों की चौपाल लगाकर फरियाद भी सुनी।
इस मौके पर त्रिवेणी सिंह,उमेश सिंह,संतोष शुक्ला,संतोष सिंह गैरिकपुर,हंसराम सिंह, देवीशरण सिंह,लल्लू सिंह,भास्कर मिश्रा,अखंड प्रताप सिंह,लाल साहब सिंह उर्फ मुखिया विकास शुक्ला,शुभम पांडे,विशाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे