अमेठी-ठेंगहा रामघाट में हुआ दुर्गापूजा की मूर्तियो का हर्षोल्लास से विसर्जन

0 215

- Advertisement -

अमेठी।ठेंगहा रामघाट में हुआ दुर्गापूजा की मूर्तियो का हर्षोल्लास से विसर्जन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

रामघाट विकास सेवा समिति का भव्य शुभारंभ अयोध्या से आये आचार्य परशुराम और मुंबई से आये हुए उद्योगपति रामपाल जी द्वारा किया गया

रामघाट विकास सेवा समिति ठेंगहा की तरफ से यहा पर होती है 80 से 100 मूर्तियो का विसर्जन

आज अमेठी ग्रामसभा ठेंगहा के रामघाट विकास सेवा समिति की तरफ से दुर्गापूजा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया जिसमें अनेको तरह की मूर्तियों ने अपनी अपनी झांकियों के माध्यम से अपनी अपनी मूर्तियों को प्रस्तुत किया।

इस मेले में एक ऐसी मूर्ति आई जिसको इसी ठेंगहा ग्रामसभा के एक 12 साल के बच्चे ने बनाई और ये पहली मूर्ति थी जिसे विसर्जित की गई।

रामघाट विकास सेवा समिति ठेंगहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया है और यहा पर रंगारंग कार्यक्रम से मेले में आये हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया।