सुल्तानपुर-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जाएंगे जेल- DM सी इंदुमती

0 164

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जाएंगे जेल- जिलाधिकारी

24 घंटे सक्रिय रहेगा साइबर सेल

- Advertisement -

सुल्तानपुर 21 अक्टूबर,सोशल मीडिया पर शासन- प्रशासन अथवा जनसामान्य के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अब किसी भी दशा में नहीं बख्शे जाएंगे उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा l
जिला मैजिस्ट्रेट सी इंदुमती ने यह बात देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक में कही l उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं
पुलिस क्षेत्रlधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले अपने अधीनस्थों को सतर्क कर दें कि कोई भी संवेदनशील व्यक्ति नजर में आए तो तत्काल उसकी सूचना उच्च अधिकारी को दें l असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई अमल में लाएं l सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऐसे लोगों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l साइबर सेल को 24 घंटे सक्रिय रखकर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए l
बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह संवेदनशील
व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें तथा असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उन्हें उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाएं l
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज, एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन सहित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे l