सुल्तानपुर/अमेठी-पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत के मामले पर SP सुलतानपुर के आदेश पर अमेठी पुलिस व क्राइम ब्रांच पर मुकदमा दर्ज

0 4,084

- Advertisement -

सुल्तानपुर/अमेठी फ्लैश- कटघरे में अमेठी पुलिस,लूट के आरोप में पकड़े गए व्यवसायी की जिला अस्पताल में हुई मौत,परिजनों ने लगाया अमेठी एसओजी टीम और पीपरपुर पुलिस पर पीट पीट कर हत्या का आरोप,कल देर रात पुलिस ने संदिग्ध मानकर सत्य प्रकाश शुक्ला को घर से था उठाया

जिला अस्पताल सुलतानपुर में इस मामले पर डॉक्टर अमित सिंह ने बताया-बाइट-

- Advertisement -

,प्रतापगढ़ जनपद के बाबूगंज बाजार का रहने वाला था मृत व्यवसायी,बीते 5 अक्टूबर को पीपरपुर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मियों से हुई थी 26 लाख की लूट,अगर परिजनों की माने तो लूट का खुलासा करने के बजाय हत्यारी बनी अमेठी पुलिस

,सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय स्तिथ मर्चुरी में रखा है शव, भारी संख्या में परिजनों का अस्पताल परिसर में लग रहा है जमावड़ा,कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सुल्तानपुर पुलिस मौके पर मुस्तैद,मर्चुरी छावनी में हुई तब्दील,

इस मामले पर परिजन का कहना है.

बाइट-

      ( इसे भी पढ़े)

अमेठी।26 लाख की लूट के आरोप में पकड़े गए कारोबारी की कस्टडी में मौत, कटघरे में अमेठी पुलिस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी में पिछले दिनों 5 अक्टूबर शनिवार को बैंक अधिकारियों से 26 लाख की लूट हुई थी। मामले में प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाने के बाबूगंज निवासी कारोबारी सत्य प्रकाश शुक्ला को पुलिस ने संदिग्ध मानकर घर से उठा लिया था। मंगलवार की सुबह कारोबारी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सत्य प्रकाश के मकान में यूको बैंक की बाबूगंज शाखा चलती थी। इसी बैंक से अधिकारी रुपये निकालकर लौट रहे थे जिसे बदमाशों ने लूट लिया था। संदिग्ध मानकर पुलिस ने कारोबारी को उठा लिया था।


*पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि यूको बैंक सत्य प्रकाश के घर में ही चलता था। बैंक लूट मामले की जांच पड़ताल में उसकी ओर से मुखबिरी किए जाने की बात प्रकाश में आई थी।*
*शक के आधार पर मंगलवार की सुबह उसे और उसके दो पुत्रों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। जहां उसकी तबीयत खराब होने पर सीएचसी भादर ले जाया गया।वहां से चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ खाए होने की बात कहकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई है। उसने अपने पुत्रों से जहरीला पदार्थ खाने की बात भी स्वीकारी थी यह कस्टोडियन डेथ का मामला नहीं है। हमें उससे काफी क्लू भी प्राप्त हुए हैं हम जल्द ही घटना का वर्कआउट करेंगे।*

*वहीं दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से कारोबारी की मौत हुई है। मृतक का शव सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय की मरच्यूरी में रखा गया है।*

सुल्तानपुर-पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत का मामला। अमेठी की पीपरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच पर मुकदमा दर्ज। गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस। 302,392,452 और 504 के तहत दर्ज हुआ केस। एसपी सुल्तानपुर के आदेश पर दर्ज हुआ केस। अमेठी पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी सत्य प्रकाश शुक्ला उर्फ़ साजन को 26 लाख की लूट में था उठाया। अमेठी पुलिस पर सुल्तानपुर पुलिस की कार्यवाही