सुलतानपुर-शायर मजरूह सुल्तानपुरी के पोते ने चीफ सिकरेट्री व DGP को दी अपनी दादा की कुछ चीजें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चीफ सिकरेट्री अवनीश अवस्थी व् डी जी पी को अपने दादा की लिखी हुई किताब मसाले जाम , चार हजार गानों से भरी पेन ड्राइव भेट कर अपने दादा की यादो को पुनः लाने का प्रयास में लगे हुये है

0 229

- Advertisement -

*शायर सुल्तानपुरी के सुरों को हर दिल की धड़कन बनाना चाहता है पोता*


सुुुलतानपुर- दादा की याद को ताजा कर रहा पोता , यह कोई और नही उस शख्शियत का नाम है जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया से लेकर शायर की दुनिया में सुल्तानपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया है ,वह शायर तो हमारे बीच नही रहे , लेकिन उनकी यादे और उनके गानों के सुर भी आज उस शायर को जिन्दा किये हुए , उन्ही के पोते जिगर अपने दादा की यादो को ताजा बनाने के लिये लगातार प्रयास रत रहते है उस शायर का नाम है मजरूह सुल्तानपुरी जिनकी यादो को जनपद के तमाम समाजसेवी संस्थाएं कार्यक्रमो के माध्यम से उनकी यादो को ताजा करते रहते है , तो वही शायर मजरूह सुल्तानपुरी की याद को ताजा करने में उनके पोते जिगर लगे हुए है, *उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चीफ सिकरेट्री अवनीश अवस्थी व् डी जी पी को अपने दादा की लिखी हुई किताब मसाले जाम , चार हजार गानों से भरी पेन ड्राइव भेट कर अपने दादा की यादो को पुनः लाने का प्रयास में लगे हुये है* ।

- Advertisement -