सुलतानपुर-महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का विशेष सचिव खनन ने किया निरीक्षण

0 155

- Advertisement -

महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का विशेष सचिव खनन ने किया स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण

सरकार न्यायपूर्ण समाज स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है- विशेष सचिव

- Advertisement -

सुलतानपुर 18 अक्टूबर/ शासन की प्राथमिकताओं में महिला परक कार्यक्रमों/योजनाओं का महिला अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था के तहत विशेष सचिव/निदेशक खनन विभाग उ0प्र0 डाॅ0 रोशन जैकब का जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विशेष सचिव द्वारा महिला जिला अस्पताल, महिला हेल्पलाइन 181, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, कौशल विकास केन्द्र आदि का आकस्मिक निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया।
विशेष सचिव ने कहा कि सरकार प्रगतिशील हस्तक्षेपों के माध्यम से न्यायपूर्ण समाज स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में महिला सशक्तिकरण व समानता पर केन्द्रित विभिन्न अधिनियमों व योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितार्थ अनेक प्रकार के कार्यक्रम तथा योजनाएं पूर्व से ही चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का यद्यपि समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा अनुश्रवण भी किया जा रहा है। अनुश्रवण को और अधिक कारगर बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा उन्हें स्थलीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर फीडबैक उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष सचिव डाॅ0 जैकब ने महिला अस्पताल पहंुचकर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। इसके पश्चात उन्होंने औषधि वितरण कक्ष, ओ0टी0, पी0एन0सी0 क्लीनिक, डिलीवरी वार्ड, असप्टिक लेबर रूम, ओ0टी0 तथा महिला पोस्ट सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला मरीजों से उनके ईलाज, खान-पान एवं अस्पताल से मिलने वाली औषधियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात विशेष सचिव नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई एवं पुराने लेबर रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना के तहत किये गये भुगतान व अवशेष भुगतान की जानकारी ली तथा समयान्तर्गत लाभार्थियों को भुगतान कराये जाने के निर्देश भी दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, हौसल साझेदारी योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये गये गोल्डन कार्डों की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
महिला जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद विशेष सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित आशा ज्योति केन्द्र (181 महिला हेल्पलाइन) का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा 181 महिला हेल्पलाइन की सुगमकर्ताओं से कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने केन्द्र में स्थापित बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, रिपोर्टिंग से हेल्पलाइन आदि का भी निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया। इसके पश्चात विशेष सचिव डाॅ0 रोशन जैकब ने कौशल विकास और उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत पयागीपुर में संचालित ओरियन्टल क्राफ्ट फैशन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों से वार्ता भी की। उन्होंने प्रबन्धक वन्दना सिंह से शासन की प्राथमिकता वाले हेल्थ एवं हैण्डीक्राफ्ट ट्रेडों में भी प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये।
विशेष सचिव ने विकास भवन में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं की सशक्तिकरण के लिये महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले सभी भेदभावों एवं समस्त हानिकारक प्राथाओं को समाप्त कर राजनैतिक आर्थिक तथा लोक जीवन में निर्णय लेने हेतु उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाये। इसमें सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विशेष सचिव से भेंटकर जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी मुहैया कराई।


निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सी0ओ0 सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।