सुलतानपुर/-बाइक व ATM चोरों हुए गिरफ्तार, पुलिस ने चोरों के पास से 3 बाइक,6 एटीएम किया बरामद,

0 294

- Advertisement -

सुलतानपुर/-बाइक और ATM चोरों गिरफ्तार, पुलिस ने चोरों के पास से 3 बाइक,6 एटीएम बरामद,एसपी ने किया खुलासा

- Advertisement -

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.2019 को मु0अ0सं0 1084/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 से संबंधित 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर के निर्देशन में थाना को0नगर द्वारा अभियान चलाकर वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश की गई जिसके अंतर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में को0 नगर के उ0नि0गण की सक्रियता व स्वाट टीम के सहयोग से 04 नफर अभि0गणों को आवास विकास लोहरामऊ के पास से दिनांक 05.10.2019 को समय करीब 09:15 बजे गिरफ्तार कर चोरी की 03 अदद मो0साइकिल व एटीएम कार्ड बरामद किए गए ।

नाम पता अभियुक्त गण

01.विजय कुमार पुत्र अभय राज नि0 अर्जुनपुर थाना खेता सराय जनपद जौनपुर
02. सत्येंद्र प्रसाद पुत्र ज्वाला प्रसाद गौतम नि0 हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
03. अंकित पुत्र बृजेश नि0 असरो थाना करौदी कला जनपद सुलतानपुर
04.संतोष कुमार पुत्र कैलाश नाथ नि0 पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर

बरामदगी
01. बजाज डिस्कवर यूपी 32 FA-4354
02.एचएफ डीलक्स बिना नंबर
03.डीलक्स यूपी 44 Z1595
04.एटीएम कार्ड 6 अदद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उ0नि0 नरेंद्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
02.उ0नि0 अमरेंद्र सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
03.उ0नि0 बबलू जैसवाल थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
04.उ0नि0 अनूप सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
05.कां0 दिलशाद इदरीश थाना कोतवाली नगर जनपद