सुलतानपुर-प्रधानमंत्री आवास योजना में पाये गये अपात्र व्यक्तियों की दो हफ्ते तक ही कर सकते है शिकायत,-डूडा

प्रधानमंत्री आवास योजना में पाये गये अपात्र आवदेक अपनी आपत्ति 16 नवम्बर तक दर्ज करायें।

0 194

- Advertisement -

प्रधानमंत्री आवास योजना में पाये गये अपात्र आवदेक अपनी आपत्ति 16 नवम्बर तक दर्ज करायें।

सुलतानपुर 31 अक्टूबर/ परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं का curtailment कर सूडा मुख्यालय को प्रेषित किये जाने के निर्देश के क्रम में सूडा मुख्यालय द्वारा चयनित डी0पी0आर0/पी0एम0सी0 कन्सल्टेन्ट स्नो फाउण्टेन लखनऊ द्वारा जनपद सुलतानपुर नगर पंचायत वार एवं सी0एस0एम0सी0 वार अपात्र आवेदकों की सूची डूडा कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है, जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अपात्र लाभार्थियों की संख्या- 35, नगर पंचायत कादीपुर की 103, नगर पंचायत दोस्तपुर की 19 व 73 तथा नगर पंचायत कोईरीपुर की अपात्र लाभार्थियों की संख्या-14, 68 व 54 है। इन अपात्रों curtailment किया जाना है। अपात्र पाये गये आवेदकों की सूची सम्बन्धित नगर निकाय के सार्वजनिक सूचना पट पर चस्पा कर दी गयी है, ताकि अपात्र आवदेक अपनी पात्रता के सम्बन्ध में 16 नवम्बर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें।
——————————————————-

- Advertisement -