सुलतानपुर-गुजारा भत्ता ना देने से भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा,
कोर्ट की आदेश की अवहेलना करना पति को पड़ा महँगा,पत्नी को गुजारा भत्ता न देने पर न्यायालय ने दिया आदेश,पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुलतानपुर /कूरेभार -पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । न्यायालय के आदेश के बाद भी पत्नी को गुजारा भत्ता न देना पति को महँगा पड़ गया । पुलिस ने न्यायालय के वारंट पर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा ।
रिपोर्ट- अनिल गुप्ता
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में वारंटियों की धड़पकड़ अभियान के तहत कूरेभार की पुलिस अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी है । न्यायालय ने पीड़ित पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया । बावजूद इसके आरोपी पति न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर पति के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया । सोमवार को मखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौड़ ने मय हमराहियों के साथ बताये गये स्थान पहुँचे तो आरोपी पति मो0 युसूफ बेग पुत्र इलियास पुलिस को देख भागने लगा । लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच कर न्यायालय भेजा ।