सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस की बड़ी सफलता, थाने का टॉपटेन अपराधी गिरफ्तार,
दो लोगों को पकड़ लिया ,जबकि दो लोग भागने में सफल रहे।पकड़े गए युवकों की पहचान कूरेभार थाने के टॉपटेन अपराधी ध्रुब कुमार दूबे पुत्र बद्री प्रसाद दूबे निवासी संजयनगर थाना कूरेभार व गौरव दूबे पुत्र अनिल कुमार दूबे निवासी मिल्कीपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देशन में चलाये गए अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
।गुरुवार की रात गस्त के दौरान थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला, धनपतगंज चौकी प्रभारी बिष्णु कान्त शुक्ला उप निरीक्षक केपी वर्मा की टीम ने थाना क्षेत्र के फूलपुर गावँ के समीप तीन मोटर बाइक पर सवार चार लोगों को रोकने का प्रयास किया,तो बाइक सवार मोटर बाइक छोड़ कर भागने लगे।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को पकड़ लिया ,जबकि दो लोग भागने में सफल रहे।पकड़े गए युवकों की पहचान कूरेभार थाने के टॉपटेन अपराधी ध्रुब कुमार दूबे पुत्र बद्री प्रसाद दूबे निवासी संजयनगर थाना कूरेभार व गौरव दूबे पुत्र अनिल कुमार दूबे निवासी मिल्कीपुर थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों से 3 चोरी की मोटर बाइक सहित 2 अवैध देशी तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने बताया कि बताया कि अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया गया है।