सुलतानपुर-कूरेभार थाने पर गाँधी व शास्त्री जयन्ती गई मनाई,अहिंसा एवं शांति की दृढ़ प्रतिज्ञा की दिलाई सपथ,

दोनों महान पुरूषों गाँधी व शास्त्री के चित्रों पर मल्यार्पण कर उन्हे श्रध्दा सुमन अर्पित किया । थाना अध्यक्ष ने सभी को सादा जीवन उच्च विचार ,नित्यब्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्ब धर्म जैसे आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही

0 176

- Advertisement -

*कूरेभार थाना प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई ,गाँधी व शास्त्री जयन्ती*

- Advertisement -

,सुलतानपुर/कूरेभार -2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के अवसर पर कूरेभार थाना परिसर में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्ब प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस को थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने ध्वाजारोहण किया । मौजूद पुलिस कर्मीयों को अहिंसा एवं शांति की दृढ़ प्रतिज्ञा दिलाई तथा इस अवसर पर दोनों महान पुरूषों गाँधी व शास्त्री के चित्रों पर मल्यार्पण कर उन्हे श्रध्दा सुमन अर्पित किया । थाना अध्यक्ष ने सभी को सादा जीवन उच्च विचार ,नित्यब्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्ब धर्म जैसे आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही । गाँधी जी के आदर्शों पर बताऐ गये रास्ते पर चलने का सभी से आवाह्न किया । इस मौके पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौड़ , उपनिरीक्षक केपी वर्मा ,उपनिरीक्षक सुरेश पटेल, मृदुल पांडेय, उपनिरीक्षक अकरम खान , काँस्टेबल जयप्रकाश मौर्या, स्वतन्त्र कुमार, जितेन्द्र मौर्या सहित आदि अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।