सुलतानपुर- करवा चौथ मना के लौटे तो घर मे मचा था तांडव,गांव से लौटने तक चोरो ने नगदी सहित लाखों के समान पर हाथ किया साफ

0 250

- Advertisement -

*शहर से करवा चौथ मनाने गए अपने पैतृक गांव,चोरो ने नगदी सहित लाखों के समान पर हाथ किया साफ*


सुल्तानपुर फ्लैश-शहर में किराए के मकान में रह रहा परिवार कल करवा चौथ मनाने पहुँचा अपने पैतृक गांव,करवा चौथ त्यौहार पूर्ण कर जब लौटा तो देखा कमरे में रखी नगदी के साथ जेवर व कपड़े थे गायब, *मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मोहल्ले का है* जहा बड़े लाल मौर्या के मकान नम्बर 1397 में राम प्रसाद सिंह सुत सभाजीत सिंह किराए पर रहता था, कल करवा चौथ के त्यौहार को मनाने के लिए अपने पैतृक निवास भपटा थाना कोतवाली देहात गया,जब सुबह अपने निवास से अपने किराए वाले मकान में लौटा तो घर के समान पड़े थे बिखरे, घर के समानों को बिखरा देख जब अपने समानों को देखा तो *घर मे रखे लगभग 50 हजार नगद,50 हजार के सोने के चांदी के जेवर,लैपटॉप सहित कुछ जरूरी कागजात थे लापता* आनन फानन में परिवार ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर *शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज दिनेश राय पहुँचे* मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -