रायबरेली-स्वच्छता की रिपोर्ट न देने पर 18 एडीओ को कारण बताओ नोटिस

0 124

- Advertisement -

स्वच्छता की रिपोर्ट न देने पर 18 एडीओ को कारण बताओ नोटिस

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : जिले में पंचायत राज विभाग के लापरवाह सहायक विकास अधिकारियों के लिए न तो शासन के आदेश कोई मायने रखते हैं और न ही प्रशासन के। हाल यह है कि केंद्र सरकार की मंशा पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया था, लेकिन नौकरशाहों ने इस पर भी अमल नहीं किया। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी की है।

गौरतलब है कि शासन द्वारा 11 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। अभियान में प्लास्टिक, थर्माकोल और पॉलीथिन के प्रयोग के नुकसान से लोगों को अवगत कराना था। गांधी जयंती के बाद प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायतों की मजरेवार जानकारी डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए थे, मगर यह जानकारी जिला मुख्यालय से साझा नहीं की। यही नहीं ओडीएफ के तहत डीएम की ओर से गांवों में शौचालय सचिवालय का गठन कर खुले में शौच जाने वाले परिवारों पर प्रति सदस्य पांच रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर भी अमल नहीं हुआ। जुर्माना तो दूर अब तक गांवों में शौचालय सचिवालय का गठन भी नहीं हुआ है। डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि लापरवाही पर सभी एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने या संतोषजनक न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।