रायबरेली-शौर्य और गुड गवर्नेस, पथ-पथ पर प्रेरणा
शौर्य और गुड गवर्नेस, पथ-पथ पर प्रेरणा
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : दीवारें बोल रही हैं। शहर में तो कुछ ऐसा ही नजारा है। फिर चाहे वो राजमार्ग हो या फिर पॉश इलाके की सड़कें। दीवारों पर गुड गर्वनेंस को उकेरा गया है तो कहीं पर नारी सशक्तीकरण के लिए ब्लॉक लगाए गए हैं। वीरों के शौर्य को संजोने के लिए भी खाका तैयार कर लिया गया है। यह अनूठी पहल की है जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर छजलापुर में सिचाई विभाग के नलकूप खंड की चहारदीवारी को गुड गवर्नेंस के प्रचार के लिए चुना गया। इस पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत, उज्ज्वला सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के ग्लो साइन बोर्ड लगाए गए। नाम दिया गया वॉल ऑफ गुड गवर्नेंस। होर्डिग, पोस्टर और बैनर से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार अब तक होता आया है। यह ज्यादा टिकाऊ नहीं था, इसलिए नया प्रयोग किया। जिसमें लाइटिग की व्यवस्था भी की गई। ताकि रात में भी कोई उधर से गुजरे तो उसकी नजर बरबस ही इस दीवार पर पड़े।
इनसेट-
प्रेरणा और शौर्य पथ
रायबरेली जिले का गौरव राना बेनी माधव सिंह, बीरा पासी, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य विभूतियों की शौर्य गाथा के लिए शौर्य पथ बनने जा रहा है। अग्रसेन पार्क के सामने एल शेप में बाउंड्रीवाल चिह्नित कर ली गई है। वहीं डिग्री कॉलेज चौराहे पर पशु चिकित्सालय की बाउंड्रीवाल पर सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के 18 बिदुओं को स्लोगन व चित्र के साथ उकेरा जाएगा।
कोट
” इतिहास संजोने के लिए महापुरुषों के ब्लॉक सरकारी दीवारों में लगाए गए हैं। आगे और भी प्रयोग होंगे, जो शहर की खूबसूरती को बढ़ाएंगे।”
– नेहा शर्मा, जिलाधिकारी, रायबरेली