रायबरेली-जिले में 4838 स्टूडेंट्स को मिली 282.51 लाख की शुल्क प्रतिपूर्ति
जिले में 4838 स्टूडेंट्स को मिली 282.51 लाख की शुल्क प्रतिपूर्ति
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली। फिरोज गांधी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट (एफजीआईईटी) में समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रथम चरण में जिले के 4838 छात्र-छात्राओं को 282.51 लाख रुपये की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति वितरित की गई। इस मौके पर सीडीओ राकेश कुमार ने 235 छात्र-छात्राओं में शुल्क प्रतिपूर्ति का स्वीकृत प्रमाणपत्र वितरित किया।
गौरतलब है कि इस में इस साल प्रथम चरण में सामान्य वर्ग के 900 छात्र-छात्राओं में 119.75 लाख, अनुसूचित जाति के 1817 छात्राओं में 98.21 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1837 छात्र-छात्राओं में 48.83 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 284 छात्र-छात्राओं में 15.72 लाख रुपये की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति दी गई है। सीडीओ ने कहा कि अंतरित की गई छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि वितरण का प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए सभी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने सामान्य वर्ग के 164, अनुसूचित जाति के 47, अनुसूचित जनजाति के दो, पिछड़ा वर्ग के 12 एवं अल्पसंख्यक के 12 स्वीकृति पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचंद्र दुबे, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी, आशीष पांडेय आदि उपस्थित रहे।