यूपी/सुलतानपुर-सरपत के डंडे से सामानों की लगी प्रदर्शनी में हाथों से बनी कला की अदभुत कलाकारी
कुटीर उद्योग के माध्यम से लोग अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं, ऐसा ही एक नजारा जनपद के विकास भवन के बगल लगे हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी में देखने को मिला ,हाथ के कंगन से लेकर बच्चों के बैठने की कुर्सियों से लेकर आरामदायक कुर्सियां बनाई गई हैं , हाथों से बनाई गई प्रदर्शनी में रखी चीजें गांव की हैं, ना तो इसमें किसी केमिकल का प्रयोग किया गया है ,
यूपी/सुलतानपुर-सरपत के डंडे से सामानों की लगी प्रदर्शनी में हाथों से बनी कला की अदभुत कलाकारी
सुलतानपुर-परिवार का पालन पोषण करने के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब आम जनमानस में जागरूकता दिखने लगी है, कुटीर उद्योग के माध्यम से लोग अपने प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं, ऐसा ही एक नजारा जनपद के विकास भवन के बगल लगे हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी में देखने को मिला ,हाथ के कंगन से लेकर बच्चों के बैठने की कुर्सियों से लेकर आरामदायक कुर्सियां बनाई गई हैं
, हाथों से बनाई गई प्रदर्शनी में रखी चीजें गांव की हैं, ना तो इसमें किसी केमिकल का प्रयोग किया गया है ,ना तो मशीनरी का प्रयोग किया गया है, बल्कि गांव में झाड़ियों में निकले सरपत के रहट्ठा से बनाया गया हैं । हैंडी क्राफ्ट प्रदर्शनी के बारे में जानकारी किया गया तो ,उन्होंने बताया कि
इस कुटीर उद्योग के माध्यम से लगभग 300 से 400 महिलाएं काम कर रही हैं, जो सरपत के रहट्ठे से वस्तुओं को बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं जानकारी यह भी है कि कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।