अमेठी-2अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंत्री पर गांधी चौक पर भाजपा ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया जन्मदिन

0 188

- Advertisement -

अमेठी।2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंत्री पर गांधी चौक पर भाजपा ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया जन्मदिन

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आज अमेठी के गांधी चौक पर भाजपा के विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र की मौजूदगी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री का महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर जन्मदिन मनाया।

विधायक प्रतिनिधि अंनत विक्रम सिंह ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंत्री है जिसके तहत पूरे भारत में सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हम अमेठी के लोगो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरे जिले में जगह जगह पर सफाई का अभियान चल रहा है जिसमे हम लोग भी सभी जगह पहुच कर सहभागिता देंगे।

पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर ने कहा कि पूरे भारत में महात्मा गांधी की 150 वी जयंत्री मनाई जा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से स्वच्छता अभियान के तहत मनाया जा रहा है और पालीथीन का प्रयोग न करें इसके बारे में समझाया जा रहा है।

इस मौके पर प्रवीण उर्फ पप्पू सिंह,रवि सिंह,गिरजाशंकर शुक्ल, आदि लोग उपस्थित रहे और माल्यार्पण किया।