अमेठी-जिले में बेहतर हुआ प्राथमिक शिक्षा का माहौल,विगत वर्ष से ज्यादा 3817 बच्चों का हुआ नामांकन
अमेठी।जिले में बेहतर हुआ प्राथमिक शिक्षा का माहौल,विगत वर्ष से ज्यादा 3817 बच्चों का हुआ नामांकन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिले में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन दिखने लगा है बदले माहौल में बच्चों का रुझान परिषदीय स्कूलों की ओर बढ़ रहा है जिसका असर नामांकन पर भी पड़ा है।जिले में परिषदीय स्कूलों के नामांकन में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग में अमूल चूक परिवर्तन किया जा रहा है।स्कुलो की साज सज्जा के साथ नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास किए गये।
स्कूलों में नामांकन मेले लगाए गए और अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया गया।
जिसका असर साफ तरीके से नामांकन पर पड़ा जिले में जहा पर पिछले साल 161751 नामांकन हुआ था जबकि इस वर्ष 165568 हुआ जबकि 3817 नामांकन ज्यादा हुआ।