अमेठी-ग्राम संसद का क्यू हुआ आयोजन, ग्राम विकास परिषद ने क्या लिया फैसला, देखे पूरी रिपोर्ट

अमेठी।ग्रामसभा सहजीपुर में ग्राम विकास परिषद के द्वारा ग्राम संसद का हुआ आयोजन

0 37

- Advertisement -

अमेठी।ग्रामसभा सहजीपुर में ग्राम विकास परिषद के द्वारा ग्राम संसद का हुआ आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

ग्रामसभा सहजीपुर में आज ग्राम विकास परिषद के द्वारा जिसको तीसरी सरकार अभियान का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत आज ग्राम सभा हाजीपुर में ग्राम संसद का आयोजन किया गया जिसमें 5 ग्राम सभाओं ने हिस्सा लिया। इसमें ग्राम सभा शाहजीपुर ग्राम सभा गूजीपुर ग्रामसभा अम्मरपुर ग्राम सभा करनाईपुर और ठेंगहा ग्राम सभाएं शामिल हुई। इन पांचों ग्राम सभाओं के प्रधान, बीडीसी सदस्य और आम सभा के सदस्य कुल मिलाकर 35 से 40 लोगों ने शिरकत किया। जिसमें सभी लोगों ने बैठकर ग्राम विकास योजना को कैसे संचालित किया जाए? उसकी योजना तैयार किया। जिसमें से 5 लोगों का चयन किया गया है जिला संसद के लिए । इसमें आज पांच मुद्दे भी निर्धारित किए गए हैं। सभी लोगों के द्वारा इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन दिया गया है। लोकसभा और विधानसभा की सरकार को सभी जानते हैं। लेकिन यह जो तीसरी सरकार होती है। वह ग्राम पंचायत होती है । ग्राम पंचायत भी सरकार है। लेकिन कोई उसको सरकार नहीं मानता। जबकि वास्तविकता में वह भी एक सरकार है। यह सरकार अपनी विकास योजनाओं का क्रियान्वयन स्वयं करती है। इससे लोकसभा और विधानसभा की सरकार से कोई लेना देना नहीं होता है। इसमें शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि, जल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं हैं और मुद्दे हैं । जिनका क्रियान्वयन गांव के लोगों के द्वारा तथा ग्राम पंचायत के द्वारा होता है। इसका वास्तविक क्रियान्वयन यही करते हैं । जो योजनाएं ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जानी चाहिए वह उसके द्वारा ना बनाया जा कर वह ग्राम पंचायत सेक्रेटरी उस योजनाओं का क्रियान्वयन करता है । इसलिए जरूरत है की ग्राम सभा की योजनाओं तथा सरकार के विकास की योजनाओं को दोनों के बीच का अंतर समझना आवश्यक है। इसमें आईआरडीए तथा एच आर डी जो भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार से संबंधित है। इस योजना में सहयोग दे रही है।