अमेठी-गांधी ने कहा राष्ट्र की आत्मा गांव में बसती है,बस हाथों में उठ गया झाड़ू

अमेठी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने पहुची अमेठी

0 61

- Advertisement -

अमेठी।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देने पहुची अमेठी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश जन जन तक पहुँचाने के लिए स्मृति ईरानी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची।

यहा जगदीशपुर विधानसभा के रामलीला मैदान से हलियापुर के भवानीगढ़ तक चलने वाली गांधी संकल्प पदयात्रा में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया।दोपहर करीब 12:00 बजे अमेठी पहुंचे स्मृति ईरानी जगदीशपुर विधानसभा के कस्बे में स्थित रामलीला मैदान से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए भवानीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची जहां कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वछता का संदेश दिया।यहाँ से निकलने के बाद स्मृति का काफिला हलियापुर के भवानीगढ़ के लिए रवाना हुआ जहँ रास्ते मे पूरे शोहरतगढ़ के दुर्गा मंदिर परिसर में स्मृति ने वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण के बाद स्मृति का काफिला थौरी हलियापुर तिरहुत डेहरियावा प्रीतम बाबा मंदिर होते भवानी गढ़ पहुँची जहां यात्रा का समापन किया गया।स्मृति की 18 किलोमीटर की इस पदयात्रा में जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।यात्रा समापन के बाद स्मृति ईरानी सुल्तानपुर होते हुए सड़क मार्ग होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हुए।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि राष्ट्रभर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर एकता के प्रतीक हेतु शांति की प्रार्थना लिए परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और समाज के अच्छे संवर्धन के लिए हम सब अमेठी में प्रतिबद्ध है और एकजुट होकर चल भी रहे है।इस यात्रा के माध्यम से जनता संग चले और जनता की जो चुनौतियां है उनका समाधान भी हम लोग संग मिलकर करें इसी धेय के साथ बाबू का स्मरण कर रहे है।बापू ने अपना पूरा जीवन जिया ताकि ग्राम का उत्थान हो सके।उन्होंने कहा कि राष्ट्र की आत्मा गांव में बसती है और आज गांव गांव से हर अमेठी का नागरिक जीता है बापू की याद में।